
जय सिया राम सेना संगठन वाराणसी द्वारा काशी में श्रद्धालुओं की सेवा कार्य जारी
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- जय सिया राम सेना संगठन वाराणसी द्वारा आयोजित काशी में प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह और अत्यंत भीड़ को देखते हुए एवं लाखों श्रद्धालुओं के लिए बढ़ती परेशानियों को देखते हुए संगठन महाकुंभ सेवा शिविर पिछले एक सप्ताह से निरंतर दिन रात वाराणसी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं की यात्रा सेवा,भंडारा,सरकार द्वारा बनाए गए आश्रय स्थानों तक पहुंचाना, मेडिकल सुविधा, ऑटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूली से छुटकारा दिलवाना,खोया पाया सेवा एवं आम जानकारी श्रद्धालुओं तक पहुंचना इत्यादि जैसे अनेकों कार्य सहायता कार्य सम्मिलित है |
उपरोक्त सेवाओं को सार्थक करने हेतु निरंतर दिन रात सेवा में लगे हुए करीबन 100 से ज़्यादा स्वयंसेवकों में से जय सिया राम सेना संगठन वाराणसी के प्रमुख पदाधिकारियों में रामदूत पुष्पेंद्र शुक्ला (जिलाध्यक्ष), रामदूत तरुण श्रीवास्तव (ज़िला उपाध्यक्ष), रामदूत रोमित मोदनवाल (ज़िला कोषाध्यक्ष), रामदूत स्नेहल जायसवाल (बीएचयू सेक्टर उपाध्यक्ष), विशाल सिंह राजपूत (चांदपुर/लहरतारा सेक्टर उपाध्यक्ष), रामदूत मनीष (सेक्टर संरक्षक), रामदूत मुकेश (चांदपुर/लहरतारा सेक्टर सह सचिव) एवं अन्य कर्मठ कार्यकर्ता सम्मिलित रहे ||