
इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी साऊथ के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन,भक्तो ने किया प्रसाद ग्रहण
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी साऊथ के पदाधिकारियों के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर लहरतारा स्थित सजी माँ सरस्वती जी की मूर्ति की पूजा अर्चना किया गया जिसके बाद मंगलवार कों विशाल भंडारा का आयोजन किया गया भंडारे में काफ़ी संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया | अध्यक्ष खुसबू जायसवाल के द्वारा बताया गया की श्री श्री माँ सरस्वती पूजनोत्स्व छात्र शक्ति स्पोर्टिंग क्लब लहरतारा वाराणसी का सहयोग पिछले कई वर्षो से होता चला रहा है इस वर्ष भी हमारे क्लब के साथ इनका विशाल भंडारे में सहयोग रहा |
श्री श्री माँ सरस्वती पूजनोत्स्व छात्र शक्ति स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारियों ने इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी साऊथ के पदाधिकारियों का सम्मान किया जिसमें मुख्य रूप से इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी साऊथ की अध्यक्ष खुसबू जायसवाल और सचिव देवश्री कों माँ सरस्वती जी की फोटो देकर सम्मानित किया गया जिसके बाद माँ का जयकारा लगाया गया |
इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी साऊथ अध्यक्ष खुसबू जायसवाल,सचिव देवश्री और श्री श्री माँ सरस्वती पूजनोत्स्व छात्र शक्ति स्पोर्टिंग क्लब के रमेश गुप्ता, मनीष कुमार,सुरज,प्रियांशु जायसवाल सहित इत्यादि लोग शामिल रहे ||