
अपने पूर्वजों को खोजनें निकले हाइलैंड के भारतीय मूल के परिवार पहुंँचे चौबेपुर
चौबेपुर (वाराणसी) अपने पूर्वजों के वंशज को खोजनें हाइलैंड के भारतीय मूल के परिवार के कई लोग चौबेपुर पहुंँचे। हालैंड से परिवार संग पहुंँचे वेद प्रकाश विजय ने बताया कि मेरे दादा दुःखी ऊर्फ विजय 15 जनवरी 1909 में वहांँ के लोगों ने मजदूरी कराने के लिये प्रलोभन देकर परिवार संग ले गए।तभी से वह वहीं रहने लगे।उनका गांँव बाबतपुर थाना चौबेपुर वाराणसी है।वे जाति के चमार हैं।
उसी पते पर वे अपनी बेटी राधिका विजय, बेटी शिवानी विजय, बेटी आरती सहित कई लोगों के साथ प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा के यहांँ पहुंँचकर गांँव का नाम पता पूछा। चौबेपुर थाने में इस गांँव का नाम ही नहीं है।हालैंड के भारतीय मूल के लोग बाबतपुर गांव पहुंँचे। चौबेपुर के बहादुरपुर, बहरामपुर में जानकारी ली गयी।