
चौबेपुर (चिरईगांँव) ग्राम पंचायत गौराकलाँ की दलित बस्ती निवासी सुनीता देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी राजकुमार की मंगलवार को देर शाम उनके घर में ही सांप काट लिया। ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजू ने बताया कि परिजनों ने काफी देर तक झाड़ फूंक करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
देर रात उसकी मृत्यु हो गई। बुधवार को मृतका के पति ने चौबेपुर थानें पर तहरीर दी। पुलिस मौके पर पहुंँचकर शव का पंचायतनामा करते हुये पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि सर्पदंश के मामले में सरकारी सहायता हेतु शासन की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट की अनिवार्यता हो गयी है।
