छोटी बचत से बड़ी पूंजी बनाना सहकारिता का उद्देश्य – जेपीएस राठौर

सरकार ने सहकारिता को नई दिशा दी, भ्रष्टाचार मुक्त बनाया – जेपीएस राठौर

 

सुलतानपुर। जिला सहकारी बैंक की 67वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक रविवार को क्षत्रिय सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने 600 सहकारी बैंक प्रतिनिधियों और डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सहकारिता को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बचत से बड़ी पूंजी तैयार करना सहकारिता का प्रमुख उद्देश्य है और वर्तमान समय सहकारिता के लिए स्वर्णिम युग है।

 

जेपीएस राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सहकारिता एक जन-आंदोलन बन चुकी है। सभी पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियों) को कंप्यूटरीकृत कर मल्टी-सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।

 

जेपीएस राठौर ने कहा कि पूर्व की सपा-बसपा सरकारों ने जिला सहकारी बैंकों को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था, जिससे कई बैंक संकट में आ गए थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 50 जिला सहकारी बैंकों में से 16 बैंकों को आरबीआई ने बंद करने का आदेश दिया था। किसानों की जमापूंजी फंस गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी नीतियों से 16 में से 14 बैंक अब पुनः लाभ में आ गए हैं।

 

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की 7500 में से 6000 सहकारी समितियां बंद हो गई थीं, लेकिन अब 6700 समितियों को पुनर्जीवित कर दिया गया है। इससे किसानों को उर्वरक, कृषि यंत्र और ऋण प्राप्त होने में सहूलियत हो रही है।

 

बैठक में बैंक के महाप्रबंधक विजय कुमार ने 2023-24 का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बैंक के ग्राहकों की संख्या 1,36,225 थी, जो अब बढ़कर 1,73,055 हो गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 36,000 से अधिक नए ग्राहक जुड़े हैं।

 

सुल्तानपुर में 115 और अमेठी में 59 बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों को बैंक द्वारा 10-10 लाख की क्रेडिट लिमिट दी गई है, जिससे उर्वरक व्यवसाय को बढ़ावा मिल रहा है। किसानों को करीब 17 करोड़ 40 लाख रुपये का ऋण भी वितरित किया गया है।

 

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आर.ए. वर्मा ने की। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचंद्र मिश्रा ने सहकारिता मंत्री के नेतृत्व में सहकारी संस्थानों की प्रगति पर प्रकाश डाला।

 

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, बैंक डायरेक्टर अजय सिंह लीडर, गन्ना विकास समिति अध्यक्ष गांधी सिंह, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन शिवाकांत मिश्रा (बैंक डायरेक्टर) ने किया।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    एडीओ पंचायत मुन्नीलाल यादव को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

    ब्रेकिंग न्यूज़: मीरगंज में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम