
सभी बच्चे अच्छी से अच्छी पढ़ाई करें ताकि बच्चे अपना नाम रौशन कर अच्छी मुकाम हासिल कर सके – शशि सिँह राठौर
यह छात्रवृत्ति चुने गए छात्रों को स्कूल में अपनी शैक्षिक यात्रा के दौरान सभी ट्यूशन फीस से पूरी तरह मुक्त करेगी – गोविन्द वर्मा
शिक्षा जीवन को बदलने की ताकत रखती है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन छात्रों को समान अवसर प्रदान करें जिनमें असाधारण क्षमता है – गोविन्द वर्मा
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- ओम नगर कालोनी बेनीपुर पहड़िया स्थित सुपर 40 स्कूल के द्वारा 40 बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा के लिए परीक्षा का किया गया आयोजन | स्कूल के निदेशक गोविन्द वर्मा ने मिडिया को बताया की सुपर 40 स्कूल जो उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान है जो अपनी छात्रवृत्ति परीक्षा की सफलता की घोषणा करता है यह पहल उन 40 छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने के लिए है जो अपनी मेहनत और योग्यता से उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं | यह परीक्षा विशेष रूप से अकादमिक रूप से उत्कृष्ट और प्रेरित छात्रों की पहचान करने के लिए आयोजित की गई थी ताकि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर मिले | यह छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए है जो विभिन्न सामाजिक -आर्थिक पृष्ठ भूमियों से आते हैं और उनके लिए स्कूल में दाखिला पूरी तरह से नि:शुल्क होगा |
सुपर 40 स्कूल के निदेशक गोविन्द वर्मा ने कहा की हमारा विश्वास है कि शिक्षा जीवन को बदलने की ताकत रखती है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन 40 छात्रों को समान अवसर प्रदान करें जिनमें असाधारण क्षमता है | यह छात्रवृत्ति परीक्षा एक कदम है जो हमारे स्कूल में सभी छात्रों के लिए उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का अवसर प्रदान करती है | सुपर 40 स्कूल छात्रों को न केवल अकादमिक रूप से बल्कि उनके व्यक्तिगत विकास में भी सहयोग प्रदान करने के लिए समर्पित है | यह छात्रवृत्ति चुने गए छात्रों को स्कूल में अपनी शैक्षिक यात्रा के दौरान सभी ट्यूशन फीस से पूरी तरह मुक्त करेगी | स्कूल को छात्रों और उनके परिवारों से इस जीवन बदलने वाली अवसर के लिए अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है |
आपको बताते चले की पटना के आंनद कुमार जो की खान सर के नाम से खूब चर्चा मे छाए हुए है उसी तरह अपने अच्छे कार्यों और बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा देने मे सुपर 40 स्कूल के निदेशक गोविन्द वर्मा का नाम खूब चर्चा मे छाया हुआ यहां तक की इनका नाम वाराणसी मे खान सर के नाम से जाना जाता है इनका सपना है की बच्चों को अच्छी से अच्छी पढ़ाई कराये ताकि इनके यहां पढ़ने वाले बच्चे अपना नाम रौशन कर अच्छी मुकाम हासिल कर सके |
छात्रवृति परीक्षा मे कई जिलों से छात्र- छात्राएं हुई शामिल –
सुपर 40 स्कूल मे आयोजित छात्रवृति परीक्षा मे वाराणसी सहित आसपास के कई जिलों के छात्र- छात्राएं हुई शामिल जहाँ अविभावकों ने स्कूल के शिक्षकों और उनके द्वारा दिए गए शिक्षा को जमकर सराहा सभी ने स्कूल की किया तारीफ | परीक्षा मे शामिल हुए बच्चों के अविभावकों ने यह भी बताया की सुपर 40 स्कूल मे अच्छे ढंग से बच्चों को शिक्षा दी जाती है और यहां छोटे से लेकर बड़े बच्चों मे अच्छे गुण दिए जाते है जिससे वह समाज मे अपना नाम रौशन कर सके |
बच्चों और अविभावकों ने स्कूल के शिक्षकों और उनके दिये गए शिक्षा को सराहा –
सुपर 40 स्कूल मे आयोजित छात्रवृति परीक्षा के दौरान सभी बच्चों ने अच्छे ढंग से शांतिपूर्ण तरिके से परीक्षा को सम्पूर्ण किया जहाँ बच्चों ने बताया की स्कूल मे अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाती है बच्चों सँग उनके अविभावकों ने कहा की हम अपने बच्चों को सुपर 40 स्कूल मे शिक्षा ग्रहण करने भेजते है क्यूंकि यहां आसपास के अन्य स्कूलों की तुलना सबसे अच्छी पढ़ाई होती सबसे बड़ी बात तो यह है की यहां शिक्षक और शिक्षिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर यहां पर बच्चों को पढ़ा रही है जिससे किसी भी बच्चों को कहीं भी भटकना ना पड़े |
सुपर 40 स्कूल के बारे में जानकारी –
सुपर 40 स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, नवाचार और समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए छात्रों को बेहतरीन शिक्षा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है | स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक व्यापक पाठ्यक्रम, अत्याधुनिक सुविधाएं और एक सहायक वातावरण उपलब्ध है |
परीक्षा आयोजक मे हिमांशु गोस्वामी, शशि सिँह राठौर, गोविन्द वर्मा, राजीव सिंह, आकाश मौर्या, बबलू पाण्डेय (बीएचयू आईआईटी ),पंकज प्रजापति, विराट यादव, निर्मला मिश्रा, शालू सिंह,चंदा मौर्या, अंजलि यादव, पूजा सचान सहित इत्यादि शिक्षकगण उपस्थित रही ||