
महाशिवरात्रि पर वृद्धेश्वर महादेव मंदिर में भव्य श्रृंगार, रामचरितमानस पाठ और भंडारे का आयोजन
वाराणसी (कछवारोड) : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बुधवार को ठठरा गांव स्थित प्राचीन वृद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने धतूरा, बेलपत्र, फल-फूल और दुग्धाभिषेक कर भगवान शिव का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा। इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें दर्शन करने आए सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भक्तों की आस्था और भक्ति के रंग में डूबे इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को शिवमय बना दिया, और श्रद्धालुओं ने महादेव से सुख-समृद्धि की कामना की।