
महाशिवरात्रि पर चोलापुर में धूमधाम से निकली शिव बारात
चोलापुर (वाराणसी): महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को चोलापुर बाजार में भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई। इस दौरान घोड़े-बग्गी पर सवार भोलेनाथ के स्वरूप के साथ बाराती बैंड-बाजों, डीजे, झांकियों और धूमधाम के साथ नाचते-गाते आगे बढ़े। भक्तों ने भांग, ठंडई, अबीर और गुलाल उड़ाकर उल्लासपूर्वक शिव बारात का स्वागत किया।
शिव बारात चोलापुर से शुरू होकर धरसौना बाजार होते हुए मोहांव चौराहे स्थित शिव मंदिर पर पहुंची, जहां विधिवत पूजन के साथ इसका समापन हुआ। इस आयोजन में अनिल सेठ, अशोक जायसवाल, विजय मोदनवाल, सुनील मोदनवाल, नीरज जायसवाल, मलिक मिश्रा, सुनील विश्वकर्मा, सिकंदर जायसवाल, अनोखे मोदनवाल और पवन मोदनवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु बाराती के रूप में शामिल हुए।
सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। शिव बारात के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला, और भक्तों ने महादेव से सुख-समृद्धि की कामना की।