
बी.एल.सी इण्टर नेशनल स्कूल के बच्चों नें दिखाई प्रतिभा विज्ञान प्रदर्शनी का किया भव्य आयोजन
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम सभा पुरनपट्टी स्थित बी.एल. सी. इण्टर नेशनल स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों नें उत्साह के साथ भाग लिया।
साथ ही अपनें विज्ञान के शिक्षक अभय कुमार एवं शिक्षिका आकांक्षा चौबे, के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के विज्ञान से संबंधित मॉडलों का जोरदार प्रदर्शन भी किया। जिसमें प्रमुख रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मानव हृदय, सोलर सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, चंद्रयान एवं रॉकेट आदि के मॉडल सम्मिलित रहे।
विद्यालय के निदेशक संतोष जायसवाल जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अमित जायसवाल, प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार गुप्ता, एवं समस्त शिक्षकगण शिक्षिकाऐं व अभिभावक गण उपस्थित रहे।