
डॉ घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज (एनएसएस) के छात्रों ने चलाया नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान।
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- डॉ० घनश्याम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोयेपुर, लालपुर वाराणसी में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक दिवसीय वर्ग शिविर का आयोजन लमही में किया गया | इस अवसर पर वार्ड नं० 56 लालपुर, मीरापुर बसहीं की पार्षद अनीता सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं |
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विपुल कुमार शुक्ल ने स्वयंसेवियों की ओर से शिविर के दौरान किए गये कार्यों के बारे में जानकारी दी और अतिथियों का स्वागत किया | कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ० विवेकानन्द चौबे ने युवाओं का राष्ट्र के प्रति योगदान विषय पर विचार साझा किया | अंकिता यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में स्वयंसेवियों को अवगत कराया इस शिविर में स्वयंसेवियों नें नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान चलाया |
इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य डॉ० देवेन्द्र पाण्डेय, डॉ० गौरव तिवारी, डॉ० नैंसी श्रीवास्तव, डॉ० संजीव राजकृष्ण सिंह आदि की उपस्थिति से कार्यक्रम को पूर्णता प्राप्त हुयी ||