
हैदराबाद के श्रद्धालु की भेंट, विश्वनाथ मंदिर के अधिकारी ने कराया धारण
वाराणसी। फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि, रविवार को शक्तिपीठ माता विशालाक्षी देवी को आधा किलो वजन का रजत मुकुट धारण कराया गया। यह दिव्य भेंट हैदराबाद के श्रद्धालु ब्रम्हाइया कुराबाला कोटा और जय जी ने अर्पित की थी।
रविवार प्रातः श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्वभूषण मिश्र ने माता का विधिपूर्वक अभिषेक किया। पंचामृत स्नान के उपरांत माता को नवीन वस्त्र, पुष्प और आभूषणों से सजाया गया। तत्पश्चात, श्री मिश्र ने माता के दोनों विग्रहों को रजत मुकुट धारण कराया।
अलंकरण के उपरांत भव्य आरती संपन्न हुई, जिसमें भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। माता विशालाक्षी के इस विशेष श्रृंगार से मंदिर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।