
विश्व महिला दिवस पर स्वास्तिक सर्जिकल हॉस्पिटल ने लगाया निशुल्क जांच शिविर।
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- विश्व महिला दिवस के अवसर पर शिवपुर बाईपास स्थित स्वास्तिक सर्जिकल हॉस्पिटल ने शनिवार को निशुल्क जांच सिविर का किया आयोजन | शिविर में डॉ तुलिका सिंह और डॉक्टर प्रमेंन्द्र सिंह के द्वारा जांच किया गया जिसमें अधिक से अधिक महिला मरीजों की खून की जांच,बीएमडी की जांच थाईराइड,हिमोग्लोबिन की जांच के साथ दवा का भी वितरण किया गया |
जांच शिविर सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चला जांच शिविर में 150 मरीजों का जांच और निशुल्क दवा वितरण किया गया जिसकी जानकारी डॉक्टर नवीन कुमार सूर्यवंशी द्वारा दी गई ||