
प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम पंचायत भवन में महिला दिवस पर 15 महिलाएं सम्मानित
मिर्जामुराद (वाराणसी)। मिर्जामुराद क्षेत्र के प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम सभा पूरे स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला यूनिवर्सिटी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सेवापुरी प्रतिभा मिश्रा द्वारा 15 महिलाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उन्होंने महिला दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की भूमिका देश में अहम है ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक के पद पर महिला रहकर गांव और देश के विकास की बागडोर का संचालन कर चुकी है इस अवसर पर सफाई कर्मचारी महिला, पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षिका सहित 15 महिलाओं को मुख्य अतिथि में सम्मानित किया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान गुजराती मौर्य एवं संचालन सहायक अध्यापक का निशा जायसवाल ने किया।