
भाजपा नेता व ग्रापए के पदाधिकारी नें दी विनम्र श्रद्धांँजल
चोलापुर (वाराणसी) स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बरसाती चौबे की पुत्र बधू एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील के महामंत्री और आज अखबार चोलापुर दानगंज के पत्रकार नित्यानंद चौबे ग्राम सभा हाजीपुर के पूज्यनीय दादी श्रद्धेय केवला देवी उम्र 103 वर्ष की निधन की सूचना उपरांत सोमवार को उनके आवास पहुंँचकर ग्रापए के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों नें शोक संवेदना प्रकट कर विनम्र श्रद्धांँजलि अर्पित किया। इस मौकेपर ग्रापए सदर तहसील अध्यक्ष विजय शंकर चौबे जी, भाजपा नेता अरुण पाठक जी, पत्रकार सत्यप्रकाश चतुर्वेदी, के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।