
वाराणसी के नैपुरा गांव में होलिका दहन से लगी आग, लाखों का नुकसान
(रिपोर्ट आनंद रत्न उपाध्याय)
वाराणसी, 14 मार्च 2025: लंका थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव में होलिका दहन के दौरान चिंगारी से लगी आग ने कुसुम लता मिश्रा के घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
घटना के समय, होलिका दहन के लिए जलाए गए अलाव से निकली चिंगारी पास के मकान तक पहुंच गई। इससे कुसुम लता मिश्रा के स्टोर रूम में रखे पंखा, डिश टीवी, एसी, वाशिंग मशीन, कूलर आदि सामान जलकर नष्ट हो गए। घर के बड़े बेटे, दीपक मिश्रा, ने तत्परता दिखाते हुए पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका।
स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही, भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा उपायों पर जोर दिया गया है।