
काशी विद्यापीठ में रंगभरी होली की धूम, अबीर-गुलाल उड़ाकर छात्रों ने मनाया जश्न
वाराणसी। होली का रंग अब काशी के विश्वविद्यालयों में भी चढ़ने लगा है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को रंगभरी होली का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया और एक-दूसरे को रंग लगाकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।
इस मौके पर छात्रों ने ओपन डीजे पर जमकर डांस किया और होली के रंग में सराबोर नजर आए। पूरा परिसर होलियाना माहौल में डूबा रहा। छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को बधाइयां देते हुए गानों की धुन पर थिरकते हुए रंगों का त्योहार मनाया।
होली के उल्लास को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा।
इस आयोजन में काशी विद्यापीठ छात्र संघ इकाई अध्यक्ष राहुल चौधरी, छात्र नेता नवनीत सोनकर, आदर्श कुमार गौतम, मोहित चौधरी, विनीत कुमार, चंदन सोनकर (गब्बर), यीशु यादव, अक्षय कुमार, सर्वेश, मोनू कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक कनौजिया, विशाल कुमार, अथर्व कुमार, प्रिंस, हर्ष चौहान, दीपक यादव, करण सोनकर, दीपक पांडे, पृथ्वी यादव, राजू पटेल, अनीश यादव, विशाल गुप्ता, जय सोनकर, सौरभ सोनकर, विपिन सोनकर, अमित पटेल, पीयूष चौधरी, राहुल भारद्वाज, नितीश, निखिल मिश्रा, किशन गुप्ता, ओम जयसवाल, प्रियांशु सोनकर, अतुल सेठ, अंकित गुप्ता, आशुतोष गौतम, ब्रिजेश पाल, अजय यादव और अमृत सोनकर समेत सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
काशी विद्यापीठ में हुए इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि बनारस की होली का जश्न पूरे जोश और उमंग के साथ शुरू हो चुका है।