
बरसठी ब्लॉक के पुरेशवा गांव में हर्षोल्लास से मनी होली, वनवासी बस्ती में पानी की किल्लत
जौनपुर : होली के अवसर पर पूरे हिंदुस्तान में रंगों और मिठाइयों के साथ उत्सव मनाया गया। बरसठी ब्लॉक के पुरेशवा गांव में जज सिंह अन्ना ने पिड़ासिन देवी मंदिर पर युवाओं के साथ होली का आनंद लिया। उत्साहित युवाओं ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़कर और नृत्य करके त्योहार का जश्न मनाया।
भट्ठा मजदूरों ने भी आपस में होली खेली। मानिकपुर वनवासी बस्ती में वनवासियों ने नशे में धुत होकर अपनी लय और ताल में होली मनाई, जहां महिलाएं भी पारंपरिक नृत्य में शामिल हुईं। बच्चे पिचकारियों से एक-दूसरे पर रंग डालते नजर आए। स्कूलों में भी सामाजिक सौहार्द का वातावरण रहा, जहां बच्चे एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली खेलते दिखे। मीट की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई, जहां लोग मांस की खरीदारी कर नशे में होली गीत गा रहे थे।
इस बीच, मानिकपुर की वनवासी बस्ती में हैंडपंप न होने के कारण निवासियों को 500 मीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन से निवासियों ने हैंडपंप की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।