
रोटरी क्लब काशी ने गंगा जी की गोद में बाजड़े पर गुलाब की पंखुड़ियां द्वारा पारिवारिक होली मिलन समारोह का किया आयोजन।
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- रोटरी क्लब काशी के सदस्यों ने परिवार सहित बड़े ही पूर्ण तरीके से गंगा जी की गोद में अबीर गुलाल व गुलाब के पंखुड़ियां से खेलकर बड़े ही आत्मीय ढंग से होली मिलन समारोह का आयोजन किया | यात्रा नवनिर्मित नमो घाट से प्रारंभ होकर अस्सी घाट तक रही वापसी में दशाश्वमेघ पर आरती को देखने के साथ संपन्न हुई इस पूरी यात्रा के दौरान सभी सदस्यों ने अंताक्षरी एवं विभिन्न गीत संगीत एवं क्विज प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम का आनंद उठाया |
विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए इस कार्यक्रम के संयोजक रो.बृजेश कुमार जायसवाल एवं सह संयोजक द्वय रो.मोहित चौबे एवं रो.कृष्ण शर्मा रहे | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी के पूर्व गवर्नर संजय अग्रवाल थे |
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष रो.अरुण तिवारी, सचिव रो.अश्वनी श्रीवास्तव के साथ-साथ बड़ी संख्या में सदस्यों ने सपरिवार सहभागिता करके इस कार्यक्रम को यादगार बनाया ||