
सपा कार्यालय अर्दली बाजार मे सपाईयो ने मनाया कांशीराम का जयंती
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :– समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपाईयो ने अर्दली बाजार स्तिथ सपा कार्यालय दफ्तर पर मान्यवर कांशीराम की जयंती मनाई | जयंती के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित कर उनके जीवन दर्शन पर चर्चा किया गया जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का अध्यक्षता करते हुए सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने कहा कि मान्यवर कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को रोपड जिले मे हुआ था वह रोपड जिले शासकीय महाविद्यालय से 1956 मे बीएससी की डिग्री हासिल किया | वह भारतीय राजनीति और समाज मे एक बड़ा परिवर्तन लाने मे अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए अंबेडकर के संविधान को धरातल पर उतारने के लिए काम किया | कांशीराम ने अपना राजनीतिक जीवन की शुरूआत छत्तीसगढ़ से चुनाव की शुरुआत किया वह पहली बार जांजगीर चांपा से कांशीराम चुनाव लड़े | मान्यवर कांशीराम दलितो को हक और अधिकार दिलाने के लिए सदैव संघर्ष करते रहे संगोष्ठी का संचालन सपा प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट “बबलू” ने किया |
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”, सपा प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट, पूर्व जिला महासचिव भीष्म नारायण यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, संजय पहलवान, सचिन प्रजापति, सत्यनारायण यादव, कमलाकांत प्रजापति, रामकुमार यादव, किशन सेठ आदि लोग उपस्थित थे ||