
सनबीम ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचोॅ में सनबीम सनसिटी एवं मुगलसराय विजयी,फाइनल 18 दिसम्बर को |
(सन्तोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- अंतर विद्यालीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 – सनबीम ट्रॉफी के तीसरे दिन सनबीम सनसिटी एवं सनबीम वरुणा के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया | इस मैच में सनबीम सनसिटी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए | सनबीम वरुणा बाद में बल्लेबाज़ी करके 10 ओवर खोकर 18.5 ओवर में 96 रन ही बना पाई सनसिटी ने इसी के साथ फाइनल में जगह बनायी |
सनबीम मुगलसराय बनाम ग़ाज़ीपुर के बीच खेले गए सेमीफ़ाइनल मैच में मुग़लसराय ने ग़ाज़ीपुर को हराकार फ़ाइनल में प्रवेश किया | मुगलसराय ने 20 ओवर में 140 रन बनाए , ग़ाज़ीपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन ही बना पाई |
फाइनल मैच 18 दिसंबर कोत सुबह 10 बजे खेला जाएगा इसी के साथ सनबीम ट्रॉफी का समापन और पुरस्कार वितरण भी कल ही संपन्न होगा ||