
खड़ी गेहूंँ की फसल में लगी आग, 10 विस्वा फसल जलकर राख
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। क्षेत्र के अजांव गांव में रविवार दोपहर अचानक गेहूंँ के खेत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। उधौ यादव के खेत में खड़ी गेहूंँ की फसल धूंँ-धूंँ कर जलने लगी। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने समरसेबल पंप के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी।
स्थिति बिगड़ती देख कुछ किसानों ने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों की तत्परता से समरसेबल पंप चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक करीब 10 विस्वा गेहूंँ की फसल जलकर राख हो चुकी थी। यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो आसपास के अन्य खेतों में भी भारी नुकसान हो सकता था। घटना के बाद किसानों ने प्रशासन से फसल क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।