
स्कूल चलो अभियान बच्चों ने रैली निकाल कर चलाया जागरूकता अभियान
जौनपुर बरसठी : विकास खंड बरसठी के निगोह पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय में स्कूल चलो अभियान / नामांकन मेला एवं अभिभावक संगोष्ठी का रैली निकाल कर चलाया जागरूकता अभियान।प्रधानाध्यापक शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि नया सत्र 2025 – 2026 चालू हो रहा है। सरकार ने बच्चों के लिए बेहतर सुविधा सभी सरकारी स्कूलों में मुहैया कराया है। कोई भी बच्चा किसी भी जाती धर्म का अब शिक्षा से न चुकने पाए जिसको लेकर स्कूल चलो अभियान नामांकन मेला एवं अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ताकि अभिभावक अपने बच्चों को निःशुल्क एवं बेहतर शिक्षा दे पाए।
आज के दौर में प्राइवेट विद्यालयों में अंग्रेजी के नाम पर हजारों की वसूली की जा रही है। जब की सरकार सरकारी स्कूलों में निःशुल्क बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को ध्यान में रखते हुए भोजन की भी व्यवस्था दे रही है। इस नए सत्र में निःशुल्क प्रवेश विद्यालय में लेकर बच्चों को पढ़ाने के लिए हम शिक्षकों एवं गांव को जागरूक करने हेतु प्रधान राजकुमार गुप्ता ने इस रैली को हरि झंडी दिखा कर बच्चों संग स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालने का काम किया है।