
हम लोग ग्राहकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखते है यहां कम रेट में ग्राहकों के लिए सही सामान उपलब्ध है – संदीप जायसवाल
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- नहरपुरा ईश्वर गंगी,नाटी इमली स्थित रूद्र मुकुंद विलस के सामने स्थित प्राइम रोज बुटीक का भव्य उद्घाटन बुधवार कों प्रतिष्ठान की अधिष्ठाता कीं दादी माँ मीरा देवी के हाथों संपन्न हुआ | उद्घाटन के उपरांत प्रतिष्ठान की अधिष्ठाता आन्या जायसवाल ने मिडिया कों बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर महिलाओं के परीधान में कार्ड सेट,कुर्ता पैंट,दुपट्टा सेट,इंडो वेस्टर्न, साड़ियां,सेमी-स्टिच्ड फ़ैब्रिक्स,टॉप्स/ट्यूनिक्स/शॉर्ट कुर्तियाँ की शुरुआती रेंज जो 590 से 3500 रूपये तक के रेंज में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है |
प्राइम रोज बुटीक की अधिष्ठाता आन्या जायसवाल ने बताया कि हमारे यहां नवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राहकों को सभी खरीदारी पर 15 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जा रही है यह ऑफर 5 अप्रैल तक मान्य रहेगा उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया कि एक बार हमारे प्रतिष्ठान पर आए और हमें सेवा का अवसर दे |
संदीप जायसवाल ने कहा की नाटी इमली क्षेत्र में हमारा पहला प्रतिष्ठान खुला है और हम लोग ग्राहकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखते है यहां कम रेट में ग्राहकों के लिए सही सामान उपलब्ध है | काशी के ग्राहकों से निवेदन है की हमारे प्रतिष्ठान पर एक बार सेवा का मौका दे |
उद्घाटन में मुख्य रूप से आन्या जायसवाल,संदीप कुमार जायसवाल,सपना जायसवाल, सोनम जायसवाल,प्रवीण जायसवाल,राजेश कुमार जायसवाल एवं समस्त जायसवाल परिवार उपस्थित रहे ||