
काशी में बाबा महाश्मसान नाथ (मणिकर्णिका घाट) का त्रिदिवसीय वार्षिक श्रृंगार महोत्सव के साथ विशाल भंडारा का आयोजन ||
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- काशी में बाबा महाश्मसान नाथ (मणिकर्णिका घाट) का त्रिदिवसीय वार्षिक श्रृंगार महोत्सव 2 से 4 अप्रैल 2025 तक हुआ शुरू, 2 अप्रैल को विधि विधान से रुद्राभिषेक, श्रृंगार,पूजन,आरती, विशाल भंडारा 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया |