
नवरात्रि पर महावीरेश्वर महादेव मंदिर में भव्य माता की चौकी का आयोजन
वाराणसी। महावीर हाइट्स सोसाइटी स्थित महावीरेश्वर महादेव मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर माता की भव्य चौकी का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद पाण्डेय के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ भक्तों ने माता रानी की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर जी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा माता रानी के नौ स्वरूपों पर आधारित भक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जिसने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे – रेलवे एनईआर के एसीएमएस डॉ. नीरज कुमार, प्रो. अजय वर्णवाल (प्रशासनिक प्रशिक्षु अधिकारी), निधि पाण्डेय, तनु पाण्डेय, ज्योत्सना सिंह चौहान, अमित तिवारी, सुजीत गुप्ता, अपर्णा शेखर, शोभा चौबे, अजय मिश्रा, चंद्र प्रताप सिंह, रीता सिंह, गुड़िया मिश्रा, मंजू जायसवाल, संजीव जायसवाल, लाला रघु मेहरा, डॉ. प्रद्योष, किरण जायसवाल, प्रो. अनुजा मिश्रा समेत अनेक श्रद्धालु।
सभी उपस्थित भक्तों ने माता की चौकी का श्रद्धापूर्वक आनंद लिया और वातावरण को भक्ति सेभर दिया।