
वाराणसी पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान, 1930 पर कॉल कर सकते हैं पीड़ित
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी। शहर में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए वाराणसी पुलिस द्वारा आज एक व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत लोगों को साइबर ठगी से बचने के तरीके बताए गए और ऐसी किसी भी घटना के होने पर तत्काल सहायता के लिए 1930 पर कॉल करने की अपील की गई।
प्रशासन की यह पहल अत्यंत सराहनीय है और पूरे प्रदेश में इस तरह के जागरूकता अभियानों की आवश्यकता है, जिससे आमजन को साइबर अपराधियों से बचाया जा सके, जो लोगों की खून-पसीने की कमाई पर डाका डालने का काम कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, वाराणसी के जिला महामंत्री सोनू सेठ ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा, “हम सभी लोग पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने आम जनता को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। ऐसे अभियानों से निश्चित ही लोग सतर्क होंगे और साइबर ठगी पर रोक लगेगी।”