
अनियंत्रित बाइक सवार ट्रक से भिड़े, दो युवक गंभीर रूप से घायल
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)।क्षेत्र के उगापुर गांव के समीप वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़े। हादसे में बाइक सवार सुनील उर्फ कुंदन कश्यप (30) पुत्र बिरजू कश्यप, निवासी बरहपुर, नंदगंज, गाजीपुर तथा बाइक चालक चंदन विश्वकर्मा (25) पुत्र राम भरत विश्वकर्मा, निवासी नंदगंज, गाजीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।