डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा आज की महती जरूरत है- प्रो. रजनीश कुंवर

हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा विषयक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)

वाराणसी हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्गीय श्याम मोहन अग्रवाल कमेटी कक्ष में “साइबर सुरक्षा” विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसकी थीम थी। सजग नागरिक, सुरक्षित राष्ट्र” कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह (साइबर क्राइम शाखा, वाराणसी) ने कहा कि आज की पीढ़ी सोशल मीडिया पर जितनी तेज़ है। उतनी ही तेज़ी से वह साइबर अपराधियों के निशाने पर भी है। आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपकी पहचान कर डाटा और पैसे को खतरे में डाल सकती है।

उन्होंने फेक जॉब ऑफर, लॉटरी स्कैम, इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर फ्रॉड, और फर्जी हेल्पलाइन नंबर स्कैम जैसे नए तरीकों की भी जानकारी दी और बताया कि आजकल ठग सरकारी योजना या छात्रवृत्ति के नाम पर भी ठगी कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता साइबर एक्सपर्ट श्री श्यामलाल गुप्ता, जो पिछले 12 वर्षों से राष्ट्रीय साइबर एजेंसी से जुड़े हैं। ने बताया कि हाल ही में एक केस में एक छात्रा को ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये फंसा कर उसके निजी दस्तावेज चुरा लिये गए थे।

उन्होंने कहा कि अब AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) और डीपफेक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर के भी लोगों की आवाज और चेहरा नकली वीडियो में बदल कर ठगी की जा रही है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले उसके डेवलपर, रिव्यू और परमिशन को ज़रूर जांचें। साथ ही सोशल मीडिया पर ओटीपी, आधार, बैंक डिटेल्स या लोकेशन शेयर न करें। इस अवसर पर तकनीकी प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन हुआ।

जिसमें छात्रों द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गये। अगर कोई हमारे नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर अश्लील सामग्री पोस्ट करे तो क्या करें?”

० “क्या पब्लिक वाई-फाई से बैंकिंग करना सुरक्षित है?”

० “कैसे पहचानें कि कोई वेबसाइट असली है या नकली?”

जिस पर अतिथिद्व्य वक्ताओं ने कानूनी धाराओं एवं तकनीकी उपायों की जानकारी दी।

साइबर सुरक्षा शपथ कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने एक साइबर सुरक्षा शपथ ली। हम जागरूक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा अब केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी बन गई है। हमें एक ऐसे डिजिटल समाज की ओर बढ़ना है, जहां तकनीक लाभकारी हो, न कि खतरे की घंटी।इस अवसर पर छात्रों द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार एक छात्र फर्जी लिंक पर क्लिक करके अपने सारे पैसे गंवा बैठता है।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनल सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन चीफ प्रॉक्टर प्रो. अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया।

 

इस अवसर पर प्रो. अनिल कुमार, डॉ. संजय सिंह, सुश्री दिव्यानी बरनवाल, श्री अजय कुमार गौतम, डॉ. वंदना पांडेय, डॉ. रविश कुमार समेत कॉलेज के अन्य शिक्षक एवं सैकड़ों छात्रों की भागीदारी रही। अंत में छात्रों को साइबर जागरूकता पुस्तिका भी वितरित की गई, जिसमें साइबर अपराध से बचने के उपाय, आपातकालीन नंबर, और रिपोर्टिंग पोर्टल की जानकारी दी गई थी। प्रेषक प्राचार्य कार्यालय हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    चार महीने में सड़क पर गड्ढे, सांसद का पीडब्ल्यूडी पर सख्त रुख

    कृषि नवाचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीडीओ हिमांशु नागपाल सम्मानित

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    चार महीने में सड़क पर गड्ढे, सांसद का पीडब्ल्यूडी पर सख्त रुख

    चार महीने में सड़क पर गड्ढे, सांसद का पीडब्ल्यूडी पर सख्त रुख

    कच्चा मकान ढहने से वृद्ध कालीन बुनकर की मौत

    कच्चा मकान ढहने से वृद्ध कालीन बुनकर की मौत

    कृषि नवाचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीडीओ हिमांशु नागपाल सम्मानित

    कृषि नवाचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीडीओ हिमांशु नागपाल सम्मानित

    पुलिस लाइन परिसर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

    पुलिस लाइन परिसर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

    बाढ़ से फसल क्षति पर बीमित किसानों को मिलेगा मुआवजा, शुरू हुआ सर्वे

    बाढ़ से फसल क्षति पर बीमित किसानों को मिलेगा मुआवजा, शुरू हुआ सर्वे

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न, बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने पर दिया जोर

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न, बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने पर दिया जोर