
रोटरी क्लब काशी ने चलाया प्लास्टिक मुक्त काशी का जन जागरूकता अभियान
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- रोटरी क्लब काशी ने प्लास्टिक मुक्त काशी एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के अपने नियमित जनजागरुकता अभियान के तहत 10 अप्रैल गुरुवार कों सिगरा स्थित फल मंडी एवं सब्जी मंडी के पास ठेलों पर प्लास्टिक मुक्त वाले जन जागरूकता स्लोगन वाले पोस्टर ठेलों पर लगवाए | इसी क्रम में ठेले वालों को लगभग 200 कपड़े के बैग बांटने के साथ-साथ आम जनता से घर से झोला लाने के लिए प्रेरित किया गया पूरे अभियान को आम जनता ने भी साराहा |
इस अवसर पर रोटरी काशी के अध्यक्ष अरुण तिवारी, सचिव अश्विनी श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक श्याम जी रस्तोगी, प्रो. बृजेश जायसवाल, डॉ राजीव दुबे, सुभाष कपूर, सुदर्शन कुमार, दीपक गुप्ता, राजन जायसवाल, महेश गुलाटी, मोहित चौबे, आयुष्मान सुरेका, सुधीर जरीवाला, रमाशंकर जायसवाल आदि सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही |