
नवरात्रि की नवमी तिथि पर शुरू हुआ अखंड पाठ, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। ग्राम अजांव स्थित प्राचीन राम-जानकी मंदिर में मंगलवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर अखंड रामचरितमानस पाठ का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अजय सेवा समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने दीप प्रज्वलन और हवन पूजन के साथ किया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
ग्रामीणों के अनुसार, यह मंदिर हजारों वर्षों पुराना है और गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। नवरात्रि के दौरान यहां प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना होती है, वहीं नवमी तिथि पर परंपरागत रूप से अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जाता है।
मंदिर के पुजारी नरेंद्र दास ने बताया कि, “जब से होश संभाला है, तब से हम गांव के सभी लोग मिलकर मंदिर की सेवा और पूजा करते आ रहे हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है।”
कार्यक्रम के संयोजक अरविंद उपाध्याय ने SHREE 7NEWS से बातचीत में बताया कि यह मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि भर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है और गांव के लोग मिल-जुलकर इस आयोजन को सफल बनाते हैं।
सामूहिक सहभागिता से बढ़ा आयोजन का गौरव
इस आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुकृत उपाध्याय, मंगरु पांडेय, धीरेंद्र कुमार पांडेय, गौरव उपाध्याय, भाजपा नेता गुड्डू उपाध्याय, विनय उपाध्याय, रवि उपाध्याय, विशाल उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद उपाध्याय, योगेंद्र कुमार पांडेय, सत्यम पांडेय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, विपिन उपाध्याय, आमोद उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण आयोजन में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अजय सेवा समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने सभी श्रद्धालुओं और ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, “ऐसे धार्मिक आयोजन सामाजिक एकता और परंपराओं को जीवित रखने का कार्य करते हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए यह प्रेरणादायक है।”