
इटली से पधारे सुप्रसिद्ध कलाकार श्री निकोलो मेलोची ने बांसुरी वादन की मनोहारी प्रस्तुति के द्वारा दर्शकों के हृदय को आनंदित किया
(विवेक राय)
वाराणसी आज सुबह ए बनारस आनंद कानन के तत्वावधान में आयोजित घाट संध्या के प्रथम चरण में रुद्राक्षी फाउंडेशन की तरफ से बनारस की युवा कलाकार सुश्री युविका जौहरी ने भरत नाट्यम नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति प्रस्तुत कर हृदय ग्राही स्पंदन की अनुभूति दर्शक गण को कराई। कलाकार ने प्रस्तुति का शुभारंभ पंच देवरगल तत्पश्चात राग मलिका, जति स्वरम समापन अष्टपदी से किया।
द्वितीय चरण में इटली से पधारे सुप्रसिद्ध कलाकार श्री निकोलो मेलोची ने बांसुरी वादन की मनोहारी प्रस्तुति के द्वारा दर्शकों के हृदय को आनंदित किया। द्वय कलाकारों को प्रमाण पत्र श्री विभास भादुड़ी, श्री रामेश्वर तिवारी ने प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री श्याम कुमार केसरी ने किया।कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजन सुबह ए बनारस सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा जी का है। सीमा केशरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थिति रहे।