
श्री मंगल करण हनुमान मंदिर में अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन ||
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- श्री मंगल करण हनुमान मंदिर कैलगढ़ मार्केट जगतगंज वाराणसी में गौरी,गणेश एवं कार्तिकेय की मुर्ति की स्थापना कैलगढ़ भवन के स्वामी डा० अजय शंकर सिंह के द्वारा किया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार से अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया |रामचरित मानस पाठ में मुख्य रूप से माहेश्वर लाल श्रीवास्तव ( मुंशी जी )व्यवस्थापक मन्दिर एवं कैलगढ़ मार्केट,मन्दिर के पुजारी रामकृष्ण मिश्र एवं सहयोगी दल में राजू शर्मा, रतनेश पाण्डेय,प्रभाकर चौरसिया, प्रहलाद गुप्ता,हेमंत सिंह,मनीष शर्मा,विजय कुमार गुप्ता,सुधीर श्रीवास्तव,राहुल जायसवाल,रौशन जायसवाल सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहें ||