
चोलापुर के मोहाँव ओवरब्रिज पर अंबेडकर डिपो की बस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला
वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र के मोहाँव ओवरब्रिज पर मंगलवार को चलती बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक और परिचालक की सतर्कता से समय रहते सभी 45 यात्री बस से बाहर निकल गए और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर डिपो की अनुबंधित बस आजमगढ़ से वाराणसी की ओर आ रही थी। जैसे ही बस मोहाँव पुल पर चढ़ी, अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में आग फैल गई। चालक ने बस रोककर यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने को कहा।
घटना की सूचना मिलते ही रोडवेज वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) वी.के. श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल बस में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई है।