
सरकारी संरचनाओं को नुकसान, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
(रिपोर्ट विवेक राय)
हरहुआ (वाराणसी)। चोलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन के समीप अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत बने तालाब में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। अज्ञात लोगों ने न केवल तालाब की संरचनाओं को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि सरकारी सामग्री को तालाब में फेंक दिया।
जल संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन के उद्देश्य से बनाए गए इस तालाब को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत बने इस तालाब से गांव को बड़ा लाभ मिल रहा था, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर इसकी संरचना को नुकसान पहुँचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।