
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सोमवार को शंकुलधारा स्थित सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने आयोजक समिति से मुलाकात कर आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, प्रवेश-निकास मार्ग, बैरिकेडिंग और वीआईपी पार्किंग की जानकारी ली।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल, अग्निशमन यंत्र और फायर ब्रिगेड की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। तालाब की निकटता को ध्यान में रखते हुए जल पुलिस और गोताखोरों की भी तैनाती के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एडीसीपी यातायात राजेश पांडेय सहित संबंधित थाना प्रभारी व अधिकारी मौजूद रहे।