
विद्युत विभाग ने लगाया मेगा कैंप 51 विद्युत उपभोक्ताओं को मिला लाभ
(विवेक राय)
चौबेपुर- उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान विद्युत बिलों की वसूली के लिए बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत धरहरा बाजार में लगाए गए विद्युत विभाग के मेगा कैंप में 51 विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत बिल की वसूली की गई इसके अलावा मौके पर कुछ लोगों के गलत विद्युत बिल को ठीक किया गया।
वही अवर अभियंता रोहित राय ने विद्युत वक्ताओं से बताया कि 31 दिसंबर तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं विद्युत उपभोक्ता जल्द से जल्द पंजीकरण करा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
उक्त मौके पर एसडीओ विक्रांत जैस, मोहम्मद हरीश टीजी 2, लाइनमैन आदि लोग मौजूद रहे। एसडीओ विक्रांत जैस, मेगा कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं का सुनवाई करते हुई।