
विकसित भारत संकल्प यात्र कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया
(विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर/चिरईगांँव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं से वंचित लाभार्थियों का विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर पंजीकरण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विचार व्यक्त करते हुये विकास विभाग केजिला प्रशिक्षण अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि शासन की इस योजनां से ग्रामीण क्षेत्र के संतृप्त लाभार्थियों का फालोअप एवं छूटे हुये पात्रों का पंजीकरण कर लाभ पहुंँचाना वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने सभीं विभागों की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये पात्र लाभार्थियों से फीडबैक भी लिया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
आंगनबाड़ी केन्द्र की ओर से अन्नप्राशन एवं गोंदभराई कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कृषि विभाग की ओर से भी स्टाल लगाए गये थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्वाइंट बीडीओ दुर्गेश सिंह, एडीओ दिलीप कुमार सोनकर, ग्राम प्रधान पारसनाथ, ग्राम पंचायत सचिव रवि सिंह, आदि उपस्थित रहे।