
विकास दत्त मिश्रा को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मिला स्थान, पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
वाराणसी (चोलापुर)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद गुप्ता ने वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार विकास दत्त मिश्रा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। श्री मिश्रा कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पूर्व में वे ऑल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं। हाल के वर्षों में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर पत्रकारिता को नई दिशा दी है, जिससे वे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से गहराई से जुड़ गए।
उनके मनोनयन पर प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गजेन्द्र सिंह, जिला संरक्षक अरुण मिश्रा, जिलाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सदर तहसील अध्यक्ष विजय शंकर चौबे, चन्द्र प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश चतुर्वेदी, शाहिद आलम (चौबेपुर) सहित एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।