
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ा, अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चौबेपुर (वाराणसी)। उमरहाँ नहर के समीप बीते 28 अप्रैल की रात हुए सड़क हादसे में घायल युवक हिमांशु सक्सेना की बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव का निवासी था।
घटना उस समय हुई जब हिमांशु अपने मित्र गुलशन कुमार के साथ बाइक से वाराणसी से गाजीपुर लौट रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे पीछे से आए अज्ञात ट्रेलर ने लापरवाही से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई, जबकि गुलशन का उपचार जारी है। मृतक के पिता राम चंदर राम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।