
पीएम मोदी से मिले उमर अब्दुल्ला, पहलगाम हमले पर हुई चर्चा
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। यह भेंट 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी। हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
बैठक में आतंकवाद से निपटने की रणनीति और सीमा पार से हो रहे हमलों पर चर्चा हुई। भारत सरकार ने घटना के बाद कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी चेक पोस्ट को बंद करना और पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या में कटौती शामिल है।
इसके अलावा भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द करते हुए 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापारिक संबंधों को निलंबित करने का ऐलान किया और भारतीय एयरलाइनों को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति रद्द कर दी।