
राहुल गांधी ने भगवान राम को बताया ‘काल्पनिक’, BJP का कांग्रेस पर तीखा हमला
नई दिल्ली। भगवान राम को लेकर की गई कथित टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भगवान राम को ‘पौराणिक’ या ‘काल्पनिक’ बताया है।
वीडियो में राहुल गांधी को राम को लेकर टिप्पणी करते सुना जा सकता है, जिसके बाद शहजाद पूनावाला कांग्रेस और राहुल पर कई तीखे आरोप लगाते नजर आते हैं। अपने पोस्ट में पूनावाला ने लिखा, “राष्ट्रद्रोही कांग्रेस, अब रामद्रोही कांग्रेस। राहुल गांधी कहते हैं कि प्रभु राम पौराणिक या काल्पनिक हैं।”
भाजपा ने इस बयान को आस्था पर हमला बताते हुए कांग्रेस पर हिंदू विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया है। हालांकि कांग्रेस की ओर से इस बयान पर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।