
काशी ने खोया योग, संयम और सेवा का अनमोल रत्न
वाराणसी । उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने रविवार को कबीर नगर स्थित शिवानंद आश्रम पहुंचकर पद्मश्री सम्मानित योग गुरु स्वामी शिवानंद के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की।
उन्होंने कहा, “काशी ने आज एक अनमोल रत्न खो दिया है। 129 वर्षीय स्वामी शिवानंद जी का जाना केवल एक संत का जाना नहीं, बल्कि योग, संयम, सेवा और सादगी की जीवित परंपरा का अवसान है।” उन्होंने स्वामी शिवानंद के जीवन को एक प्रेरणा स्रोत बताया, जो पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श थे।
इस अवसर पर संजय जायसवाल, गौरव राठी, सौरभ पाठक, रजत केशरी, सौरभ राय, कृष्ण मोहन पांडेय समेत अन्य गणमान्य जनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।