
काशी तमिल संगमम ‘एक भारत,श्रेष्ठ भारत’ की भावना को आगे बढ़ा रहा है – राजेश शर्मा संयोजक नमामि गंगे
वाराणसी में काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन किया गया,जिसके उपरांत वाराणसी से प्रयागराज में दल का आगमन हुआ,काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के द्वितीय दल के सदस्यों का गुरुवार को संगम पहुचने पर श्रीमान जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
आये हुए दल के स्वागत में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत प्रस्तुत किया, सभी सदस्यों ने वीआईपी घाट पर नाव द्वारा संगम में स्नान पूजन किया तथा संगम क्षेत्र के अद्भुत दृश्य देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये,दल के सदस्यों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।
संगम क्षेत्र से वापस होते हुए सभी ने लेटे हनुमानजी का दर्शन करके स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे, देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान देने वाले चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर मालार्पण करके सभी ने उन्नहें नमन किया।
भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में समस्त जनप्रतिनिधि रहे,इस दौरान नमामि गंगे विभाग भाजपा काशी प्रान्त के सह सह संयोजक राजेश शर्मा (संयोजक गंगा विचार मंच) डॉक्टर अतुल जायसवाल माँ गंगा सेवा समिति प्रयागराज एवं आदि लोगो ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर श्री संतोष कुमार एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्रयागराज जिला प्रशासन द्वारा काशी तमिल संगमम दल को चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज से अयोध्या के लिए सकुशल विदा किया,श्रीमान जिलाधिकारी कार्यालय प्रयागराज के आदेशानुसार दिनांक 19/12/2023 से 31/12/2023 के मध्य जनपद प्रयागराज में आयोजित काशी तमिल संगमम के अंतर्गत कुल सात दल एवं प्रत्येक दल में लगभग दो सौ से ज्यादा व्यक्ति होंगे ।
विभिन्न तिथियों को जनपद वाराणसी से सड़क मार्ग पर प्रयागराज संगम घाट पर सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा उपजिलाधिकारी मेला प्राधिकरण दल के आगमन व स्वागत स्थल पर प्रदीप कुमार यादव अपर जिलाधिकारी नजूल, संगम स्नान व पूजन स्थल पर विवेक चतुर्वेदी अपर जिलाधिकारी मेला प्राधिकरण, मिथलेश मिश्र स्टोरकीपर माघ मेला, शंकर विमान मण्डप मंदिर पर सुदामा गर्ग अपर मजिस्ट्रेट तृतीय, स्वामी नारायण मंदिर पर दशरथ कुमार अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ, चंद्रशेखर आजाद पार्क पर दिग्विजय सिंह अपर मजिस्ट्रेट प्रथम, उमेश उत्तम अधीक्षक राजकीय उद्यान प्रयागराज ने भ्रमण दल को कार्यक्रम स्थल तक पहुचाने एवं शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने में प्रमुख रूप से रहे।