
मौके पर अधिकारियों की मौजूदगी, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
चोलापुर (वाराणसी) : स्थानीय बाजार क्षेत्र में बुधवार को प्रोटियम फाइनेंस शाखा, सिगरा (प्रा.) लि. ने करीब 70 लाख रुपये के लोन की वसूली न होने पर श्रीनिवास जायसवाल उर्फ बौआ जायसवाल के खिलाफ जप्ति की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रशासनिक और पुलिस बल की भारी मौजूदगी रही।
इस दौरान नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह, कानूनगो, लेखपाल सहित चोलापुर थाने की पुलिस फोर्स और एसीपी विजय प्रताप सिंह व थाना प्रभारी राकेश कुमार गौतम उपस्थित रहे। कार्रवाई से पूर्व अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच लगभग एक घंटे तक वार्ता चली, जिसमें समाधान के प्रयास किए गए, लेकिन बात नहीं बनने पर फाइनेंस कंपनी ने जप्ति की कार्रवाई आगे बढ़ाई।
श्रीनिवास जायसवाल ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के खिलाफ उन्होंने न्यायालय में एक मुकदमा दायर किया है, जिसके चलते लोन की अदायगी रोक दी गई थी। बावजूद इसके कंपनी द्वारा जप्ति की कार्रवाई की गई, जिसे वे अनुचित बता रहे हैं।
कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति भी बनी रही। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है, तो उसका निपटारा होने तक कोई कठोर कदम न उठाया जाए।
मौके पर मौजूद लोगों ने अधिकारियों से निवेदन किया कि इस प्रकार की कार्यवाही से पहले सभी पक्षों की बात सुनी जाए और न्यायपूर्ण निर्णय लिया जाए। प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए कार्रवाई पूरी कराई और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।