
शहीद स्मारक पर एकजुटता जताई, भावुक हुए लोग
चोलापुर (वाराणसी) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई साहसिक कार्रवाई के समर्थन में बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, सदर तहसील द्वारा चोलापुर के शहीद स्मारक पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान केक काटकर सेना की सफलता पर खुशी जताई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर तहसील अध्यक्ष विजय शंकर चौबे ने की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ सशक्त और निर्णायक कार्रवाई कर यह साबित कर दिया है कि भारत की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। इस कार्रवाई से देशवासियों के मनोबल में वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकारों और एसोसिएशन पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर एकत्र होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेना के प्रति एकजुटता जाहिर की। इस मौके पर भावुक क्षण भी देखे गए, जब कुछ लोगों ने शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए आंखें नम कर लीं।
विजय शंकर चौबे ने कहा, “हम सभी को देश की सेना के साथ खड़ा होना चाहिए। इस तरह के सार्वजनिक समर्थन और एकजुटता से हमारे जवानों का मनोबल बढ़ता है और आतंकवाद के खिलाफ देश को मजबूती मिलती है।”