
पांच गौवंश व एक बछड़ा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)।गौवंश की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चौबेपुर पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों से कुल पांच गाय और एक बछड़े को बरामद किया। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, वहीं तस्करी में प्रयुक्त दो पिकअप वाहनों को भी सीज किया गया।
एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जाल्हूपुर चौकी इंचार्ज ने शुक्रवार सुबह एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमें दो गाय व एक बछड़े को बेरहमी से लादा गया था। मौके से चालक रोहित यादव निवासी बाजापुर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन को सीज कर लिया गया है।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में कैथी चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह ने रजवारी हवाई पट्टी के पास एक पिकअप वाहन को रोककर उसमें लदी तीन गायों को बरामद किया। पूछताछ में आरोपी विकेश कुमार, निवासी बर्थरा कला, थाना चौबेपुर को गिरफ्तार किया गया। तीनों गायों की हालत गंभीर थी, उनके मुंह से झाग निकल रहा था।
पुलिस के अनुसार सभी मवेशियों को वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।