
फार्मर रजिस्ट्री से मिलेगा योजनाओं का लाभ, राजवारी में कृषि विभाग ने लगाया जागरूकता कैम्प
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। कृषि विभाग की ओर से शुक्रवार को राजवारी गांव में फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत एक जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया। उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल के निर्देश पर आयोजित इस कैम्प में कुल 12 किसानों ने अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराई।
कैम्प में उपस्थित खंड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के महत्व और लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री कराने से पीएम किसान सम्मान निधि, बीज और खाद सब्सिडी, फसल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। इसके साथ ही सरकारी सहायता सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचेगी जिससे बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि रजिस्टर्ड किसानों को फसल खराब होने की स्थिति में बीमा राशि शीघ्र मिलती है और कृषि ऋण में भी प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा सूखा, बाढ़ जैसी आपदाओं के समय राहत पहुंचाने में भी रजिस्ट्री मददगार साबित होती है। इससे किसानों की एक आधिकारिक पहचान बनती है जिससे पारदर्शिता और योजनाओं की ट्रैकिंग सुगम होती है।
इस अवसर पर लेखपाल अरुण शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, सीएससी संचालक अरुण पांडेय, हरिश्चंद्र सिंह, लालजी यादव, रामप्यारे सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।