
साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा, खलासी की हालत नाजुक
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे बाइपास पर स्थित सीएनजी पंप के सामने शनिवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। डीजल लदा टैंकर, एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में असंतुलित होकर आगे चल रहे डम्पर में पीछे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में टैंकर का खलासी पवन चौहान (32), पुत्र प्रभुनाथ निवासी ग्राम छपरा, थाना कोपागंज, जनपद मऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, चालक अमरजीत चौहान को भी चोटें आई हैं। बताया गया कि टैंकर मुगलसराय से डीजल लेकर मऊ की ओर जा रहा था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत चौबेपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से टैंकर में फंसे घायल खलासी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। डायल 112 की मदद से उसे नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया।