
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से दहले आतंकी ठिकाने, भारत ने दिखाई सैन्य शक्ति
वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को निर्णायक कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी सैन्य कार्रवाई की।
भारत की इस कड़ी जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मच गई। जवाबी हमलों और अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ती फजीहत से परेशान पाकिस्तान ने चार दिनों तक षड्यंत्र रचने के बाद आखिरकार भारत से बात करने की पहल की।
सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर 3 बजे पाकिस्तान ने भारत से संघर्ष विराम की अपील की। भारत ने अपनी शर्तों पर यह प्रस्ताव स्वीकार किया और शाम 5 बजे संघर्ष विराम की घोषणा की।
संपूर्णा नंद पाण्डेय ने कहा कि पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर भारत ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब आतंक का हर जवाब कड़ा और निर्णायक होगा। उन्होंने इसे भारत की सैन्य और कूटनीतिक जीत बताया।