
स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागत, सुरक्षा को लेकर व्यापारियों ने जताई चिंता
चौबेपुर (वाराणसी)। शनिवार को स्वर्णकार समाज चौबेपुर के प्रतिनिधिमंडल ने नवागत एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र में आए दिन हो रही लूट, टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और इन मामलों के शीघ्र खुलासे की मांग की।
स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सेठ और राजू सोनी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधियों ने एसीपी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक में सदस्यों ने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि पूर्व में हुई चोरी और टप्पेबाजी की घटनाएं अभी तक अनसुलझी हैं, जिससे व्यापारियों और आम जनता में असुरक्षा की भावना बनी हुई है।
एसीपी विजय प्रताप सिंह ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन इन मामलों को लेकर सजग है और जल्द ही इन घटनाओं का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी सलाह दी और कहा कि पुलिस धीरे-धीरे सभी समस्याओं का समाधान करेगी।
इस अवसर पर बंगाली बाबू सेठ, उमेश चंद्र सेठ, पंचकोशी स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पंचम सेठ, महेंद्र सेठ, संजय सेठ, पवन सेठ, रिंकू बरनवाल, ओमप्रकाश सेठ, दिनेश सेठ, रोहित सेठ, गोलू सेठ, अजय गुप्ता ‘अकेला’ (भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला मंत्री) तथा स्वर्णकार समाज के मीडिया प्रभारी राहुल सेठ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।